The Ganga- नदी या संस्कृति
The Ganga
#Ganga
"मस्तिष्क का कवच,
प्यासे का आहार है,
किसी के लिए शुद्धि,
प्यासे का आहार है,
किसी के लिए शुद्धि,
किसी के लिए व्यापार है l
रास्तों के साथ बहती,
पहाड़ों के लिए डोर है,
उसको भी तृप्त कर देती,
ह्रदय जिसका कमज़ोर है l
गंगा है तो जीवन है,
रास्तों के साथ बहती,
पहाड़ों के लिए डोर है,
उसको भी तृप्त कर देती,
ह्रदय जिसका कमज़ोर है l
गंगा है तो जीवन है,
धर्म है, आस्था है,
वरना ना ही कोई कर्म है,
वरना ना ही कोई कर्म है,
ना ही कोई रास्ता है l
मुक्ति का द्वार है,
मुक्ति का द्वार है,
जीवन की शक्ति है,
क्या ख़ुद के पाप धोके,
उसको गंदा करना भक्ति है ?
सब कुछ देके भी,
गंगा को क्या मिला है,
हिमालय गवाह है कि,
क्या ख़ुद के पाप धोके,
उसको गंदा करना भक्ति है ?
सब कुछ देके भी,
गंगा को क्या मिला है,
हिमालय गवाह है कि,
यहाँ सत्य हिला हैl
केवल नदी नहीं है,
केवल नदी नहीं है,
संस्कार है गंगा,
धर्म,जाति, में मत बाँटो,
इस देश का शृंगार है गंगा l
समझ लोगे, साफ़ रखोगे,
तो अहंकार रहेगी गंगा,
वरना बच्चों के लिए तुम्हारे,
इतिहास रहेगी गंगा l
धर्म,जाति, में मत बाँटो,
इस देश का शृंगार है गंगा l
समझ लोगे, साफ़ रखोगे,
तो अहंकार रहेगी गंगा,
वरना बच्चों के लिए तुम्हारे,
इतिहास रहेगी गंगा l
-आशुतोष श्रीवास्तव #Ashutoshshrivastava
I personally feel for the Ganga once I visited #Rishikesh, #Varanasi and #Prayagraj, Even I feel the same for all the rivers in India. There should be some code of conduct and policies of river and water.
We all have to understand the Importance of Rivers and specially Ganga. It is the only river which has Anti bacterial quality itself. It defines Life and Living.
The Ganges, or Ganga, is a trans-boundary river of Asia which flows through India and Bangladesh. The 2,525 km river rises in the western Himalayas in the Indian state of Uttarakhand, and flows south and east through the Gangetic Plain of India and Bangladesh, eventually emptying into the Bay of Bengal.
#Savetheenvironment #Savetheganga #Environment.
blogger, ganga, gangariver, Incredibleindia, poem, poetry, rishikesh, travelindia, traveller, travellife, travelling, uttrakhand, writer
blogger, ganga, gangariver, Incredibleindia, poem, poetry, rishikesh, travelindia, traveller, travellife, travelling, uttrakhand, writer
Comments
Post a Comment